दांतारामगढ़: रानोली थाने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का लाइव संवाद कल, एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा
सीकर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को जयपुर आएंगे। इस दौरान वो जिले के रानोली थाने से ऑनलाइन संवाद करेंगे। इस विशेष संवाद के लिए पूरे सीकर जिले से केवल रानोली थाने का चयन किया गया है। गृहमंत्री सोमवार को जयपुर में नए अपराध कानून की प्रदर्शनी का लोकार्पण भी करेंगे। पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक रविवार को रानोली थाने पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।