देसरी: राजापाकर विधानसभा: एनडीए से टिकट मिलने पर जदयू प्रत्याशी महेंद्र राम ने दुर्गा माँ का किया दर्शन
Desri, Vaishali | Oct 15, 2025 देसरी के बिलट चौक निवासी महेंद्र राम को राजापाकर विधानसभा का एनडीए प्रत्याशी बनाए जाने पर महेंद्र राम ने बिलट चौक स्थित दुर्गा मंदिर में की पूजा अर्चना माँ का लिया आशीर्वाद वही महेंद्र राम ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मुझ पर विश्वास जताते हुए जदयू पार्टी का टिकट दिया है इस कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री पप्पू