जगदलपुर: नगरनार पुलिस ने ₹7,30,800 का गांजा किया जब्त, ASP महेश्वर नाग ने दी जानकारी
दिनांक 27.10.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति गोल्डन ब्राउन कलर का आयशर कंपनी का 1114 ट्रक क्रमांक MP-09-GH-4428 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहा कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास पकड़ा गया।