झाबुआ: मुख्यमंत्री ने आगामी त्योहारों के लिए वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में दिए निर्देश, झाबुआ के कलेक्टर-एसपी भी जुड़े
Jhabua, Jhabua | Oct 19, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगामी त्यौहारों के संबंध में रविवार को करीब शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास से सांसद, विधायक, सहित सभी जिलों के कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक-नगरीय निकायों के पदाधिकारी और अधिकारियों को वीसी के माध्यम से संबोधित किया एवं कई आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान झाबुआ से कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह आदि वीसी के माध्यम से जुड़े।