राहतगढ़: थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई
सोमवार को सागर जिले के राहतगढ़ थाना परिसर में शाम 5 बजे शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई,,जिसमे आगामी समय मे आने बाले त्योहारों दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और दशहरा को लेकर विचार विमर्श किया गया,,डीजे में अश्लील गाने नही बजेंगे,, बनेनीघाट से रामदल का चल समारोह दोपहर एक बजे से शुरू होगा,, विसर्जन के लिये झाकियां का चल समारोह शाम आठ बजे से शुरू होगा।