सोनारायठाढ़ी: भंडारों गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ के निर्देश पर पीसीसी सड़क की मापी, ग्रामीणों में हलचल
भंडारो गांव में गुरुवार को अंचला अधिकारी राजेश कुमार साहा4के निर्देश पर सरकारी अमीन के द्वारा पीसीसी सड़क की मापी की गई इस दौरान अमीन ने बताया कि सड़क संकीर्ण हो जाने के कारण इधर से थाना सहित बाजार जाने में काफी परेशानी होती है खासकर इमरजेंसी के वक्त थाना के वाहन को काफी परेशानी होती है इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क की मापी की जा रही है।