पचोर: पचोर मंडी में व्यापारी गेहूं में मिला रहे थे मिट्टी, वीडियो वायरल होने पर तहसीलदार ने 200 कट्टे मिट्टी से भरे जब्त किए
पचोर कृषि उपज मंडी में व्याप्ति किसानों की उपज में मिट्टी पानी मिलाकर बेंच रहे हे जिसका वीडियो सामने आया हे । तहसीलदार आनंद जायसवाल ने शुक्रवार को 2 बजे बताया कि छापेमार कार्रवाई में 200 कट्टे मिट्टी से हर जब्त कर मंडी प्रशासन को करवाही के निर्देश दिए।