पोड़ैयाहाट: डांडे में एक घर से 58 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, पोड़ैयाहाट थाने में मामला दर्ज
डांडे में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जटाशंकर उपाध्याय पिता स्वर्गीय राजकुमार उपाध्याय के घर पर छापेमारी की। वहां उसे 58 बोतल विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब मिले । उसे विधिवत जप्त कर लिया गया है। भारतीय न्यायिक संहिता की विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत पो थाना में कांड संख्या 135 / 25 दर्ज किया गया है।