बांके बाज़ार: इमामगंज विधायक दीपा मांझी ने सूर्य पार्वती मंदिर में टेका माथा, जीत का आशीर्वाद लिया
इमामगंज विधानसभा की विधायक दीपा मांझी ने बुधवार को बांके बाजार प्रखंड स्थित ऐतिहासिक सूर्य पार्वती मंदिर पहुंचकर माथा टेका और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए देवस्थल से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों व समर्थकों से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। मौके पर एनडीए समर्थकों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया।