पानीपत: पानीपत में एचएसवीपी की कार्यप्रणाली से सेक्टर वासी परेशान। नहीं हो रहा समस्या का समाधान। #jansmsya
पानीपत में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से सेक्टर वासी परेशान है। उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर सेक्टर वासियों ने HSVP के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन किया। सेक्टर वासियों ने आरोप लगाए की अधिकारी न ही तो सीट पर मिलते हैं ।और ना ही कोई सुनवाई करते हैं। वही शिकायत मिलने पर लोगों को आपस में भिड़वाने का काम अधिकारी कर रहे है।