जहानाबाद: बभना में वोट को लेकर विवाद, युवक पर चाकू से हमला, गंभीर घायल, थाने में मामला दर्ज
सदर थाना क्षेत्र के बभना गांव में वोट को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है । जख्मी युवक की पहचान घोसी थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी रजनी कांत के रूप में हुई है।