ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित 12th एवेन्यू सोसायटी में उस वक्त हंगामा देखने को मिला जब आवारा कुत्तों की झुंड ने अचानक एक युवक पर हमला कर दिया। वहीं सारी घटना पास ही में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सोसायटी वासियों ने प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है।