मझगवां: मझगवां बाजार में तहसीलदार ने दल-बल के साथ कराई बेदखली की कार्रवाई
सतना जिले के मझगवां तहसील मुख्यालय में एक दुकान पर भाई भाई का विवाद होने के कारण मामला न्यायालय में विचाराधीन था जिसमें फैसला आने के उपरांत मझगवां तहसीलदार ने बेदखल की कार्रवाई करते हुए दुसरे भाई के कब्जे से दुसरे भाई को दिलाने के लिए अपने दल बल के साथ मौके पर उपस्थित हो कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए उक्त दुकान का कटर मशीन से ताला कटवाते हुए माननीय न्यायालय