करगहर: करगहर थाना से महज 100 मीटर दूरी पर खड़ी बाइक की अज्ञात चोरों ने की चोरी, थाने में प्राथमिकी दर्ज
करगहर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास से एक बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में करगहर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी अमरदेव कुमार के द्वारा बाइक चोरी करने को लेकर करगहर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। अमरदेव का कहना है कि वह करगहर बाजार में अपने निजी काम से आए थे तथा थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर पंजाब नेशनल बैंक के पास....