दतिया: ग्राम कमलापुरी में महिला बाल विकास टीम और पुलिस ने नाबालिग का विवाह रोका, बिना दुल्हन लौटी बारात
Datia, Datia | Nov 30, 2025 कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी अरबिंद उपाध्याय के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने रविवार को ग्राम कमलपुरी में एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका का बाल विवाह सफलतापूर्वक रोका। चाइल्ड हेल्पलाइन से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नीलम मौर्य को थाना गोदन की पुलिस टीम के साथ मौके पतः पहुँची।