घोरावल: महुआव पाण्डेय गांव में मां-बाप ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या की, 2 युवकों पर दर्ज कराया था FIR, पुलिस ने किया खुलासा
घोरावल कोतवाली इलाके के महुआव पाण्डेय गांव में सोते समय युवती की गला दबाकर की गई हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करते युवती के मां बाप को गिरफ्तार कर लिया है शुक्रवार शाम 5 बजे पुलिस के मुताबिक मृतक युवती के पिता रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे पुत्र पुद्दीन ने घोरावल कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसके बेटी की गांव के 2 युवकों ने सोते समय गला दबाकर हत्या