हरिद्वार: बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा संदिग्ध, पथरी पावर हाउस पुल से अवैध तमंचे और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस ने क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक संदिग्ध को सोमवार शाम गिरफ्तार किया। संदिग्ध के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी हेतमपुर निवासी अखिल के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार शाम 5:00 बजे बहादराबाद पुलिस ने ये जानकारी दी।