पानीपत: भाकियू प्रदेश प्रवक्ता के खेत से तार चोरी, मोटर चलाने पर हुआ खुलासा
भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रवक्ता मनोज जागलान ने बताया कि 28 नवंबर की सुबह जब वे अपने नौल्था स्थित खेत में पानी देने गए, तो उन्हें ट्यूबवेल की थ्री-फेस डोरी कटी हुई मिली। चोर स्टार्टर से ट्यूबवेल तक लगभग 15 फुट की तार काट कर ले गए थे। इस तार की अनुमानित कीमत 7 हजार रुपए बताई जा रही है।जागलान ने तुरंत अपने परिजनों को घटना की सूचना दी और इस संबंध में