बड़सर: खेत की सफाई कर रहे बुजुर्ग पर डंडों से हमला, मामूली कहासुनी के बाद दो ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप
थाना बड़सर के तहत गांव छड़याण में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर खेत की सफाई के दौरान डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बजुर्ग (75) अपने खेत की सफाई कर रहे थे और निकले हुए कूड़े-कचरे को जला रहे थे। इसी दौरान गांव के व्यक्ति व उसकी भाभी रेखा देवी मौके पर पहुंचे और उन्होंने खेत में उसका रास्ता रोक लिया।