पटियाली: गंजडुंडवारा थाना पुलिस ने ग्राम नगला भवानी से शांतिभंग के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय भेजा
गंजडुंडवारा थाना पुलिस ने ग्राम नगला भवानी से शांतिभंग के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया है।कोतवाली SHO भोजराज अवस्थी ने शांतिभंग के आरोप में तिरमल सिंह, पप्पू, देवराज सिंह, सर्वेश कुमार, रणवीर सिंह व रजनेश निवासीगण नगला भवानी थाना गंजडुंडवारा को आरोपियों के गांव से गिरफ्तार कर SDM न्यायालय में पेश किया है।