हथुआ: मीरगंज पुलिस ने 21 किलो चांदी के साथ कार ज़ब्त की, चुनाव से पहले कड़ी निगरानी
गोपालगंज जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में मीरगंज पुलिस ने गुरुवार देर रात्रि 21 किलो चांदी के साथ एक कार जब्त की है। यह चांदी छपरा से मीरगंज लाई जा रही थी। मीरगंज थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा के निर्देश पर उचकागांव सीओ और FST चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने हथुआ मोड़ के समीप कार्रवाई की.