अजमेर: दोस्त की हत्या कर साराधना के पास कोटाज के जंगल में 12 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया शव, सनसनीखेज मामला सामने आया
Ajmer, Ajmer | Oct 16, 2025 गुरुवार को सुबह 7:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजमेर में दिल दहला देने वाला हत्या कांड सामने आया है। 46 वर्षीय लेखराज कुरड़िया के लापता होने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जमीन के पैसों के विवाद में उनके ही करीबी दोस्त श्याम रावत ने अपहरण कर उनकी हत्या कर दी।