मनातू: मनातू का दशहरा मैदान बिनेश्वर-चंनेश्वर चाचा की हास्य प्रस्तुति से गूंजा
Manatu, Palamu | Oct 4, 2025 मनातू (पलामू)। दशहरा के पावन अवसर पर मनातू बाजार प्रांगण में आयोजित हास्य-सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिनेश्वर चाचा और चंनेश्वर चाचा की जोड़ी ने ऐसा माहौल बनाया कि पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पूजा कमिटियों के अध्यक्ष मिथलेश प्रसाद की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में महिला और पुरुष दर्शक