बड़नगर: ग्राम खंडोदा में दबंग ने खेल मैदान पर किया अतिक्रमण, जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत
जिले के बडनगर तहसील के खरसोद कला टप्पे के अंर्तगत आने वाले ग्राम खंडोदा में खेल मैदान बना हुआ है । जिस पर गांव के ही दबंग रामचन्द पिता बापूजी ने तार फेंसिंग कर अतिक्रमण कर रखा है । जिससे गांव व आसपास के खिलाड़ियों व बच्चो को खेलने में परेशानी आ रही , खिलाड़ियों के भविष्य संकट मंडरा रहा है । जिसकी शिकायत पहले भी एसडीएम व नायब तहसीलदार टप्पा खरसोद से की ।