जिले के बडनगर तहसील के खरसोद कला टप्पे के अंर्तगत आने वाले ग्राम खंडोदा में खेल मैदान बना हुआ है । जिस पर गांव के ही दबंग रामचन्द पिता बापूजी ने तार फेंसिंग कर अतिक्रमण कर रखा है । जिससे गांव व आसपास के खिलाड़ियों व बच्चो को खेलने में परेशानी आ रही , खिलाड़ियों के भविष्य संकट मंडरा रहा है । जिसकी शिकायत पहले भी एसडीएम व नायब तहसीलदार टप्पा खरसोद से की ।