मेजा: SOG यमुनानगर और मेजा पुलिस ने अवैध अल्प्राजोलम पाउडर के साथ 2 अभियुक्तों को कठौली पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा
Meja, Allahabad | Nov 18, 2025 एसओजी यमुनानगर व थाना मेजा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18/11/2025 दोपहर समय लगभग 01:20 के आसपास 02 अभियुक्त बालकुमार पटेल निवासी ग्राम भसुन्दर मझिली, कोमल केशरी निवासी वार्ड नंबर 03 पुराजगन्नाथ बिजली आफिस के बगल सिरसा को गिरफ्तार,कब्जे से 230 ग्राम अवैध अल्प्राजोलम पाउडर बरामद कर भेजें गए जेल।