कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय मोरहाटोली मे बच्चों को शौचालय के लिये हो रही परेशानी की खबर लगते ही आज शुक्रवार को कामडारा के जिला परिषद सदस्य दीपक कंडूलना ने विद्यालय का किया निरीक्षण।वहीं समस्याओं से अवगत होने के बाद शीघ्र समस्याओं का निदान करने का दिया आश्वासन।