बेतिया: एन०आई०सी, बेतिया में द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न, जिले में 3496 मतदान दल गठित, 612 महिला कर्मी भी शामिल
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर पश्चिम चम्पारण जिले में निर्वाचन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसी क्रम में जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के 3156 मतदान केन्द्रों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व सहित कुल 3496 मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन आज 23अक्टूबर गुरुवार साम करीब 4बजे एन०आई०सी, बेतिया में सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।