भीलवाड़ा। विमुक्त घुमन्तु अर्द्ध-घुमन्तु जनाधिकार समिति की ओर से नगर निगम महापौर को निःशुल्क भूखण्ड पट्टा प्रदान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि देश की आज़ादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी घुमन्तु, अर्द्ध-घुमन्तु एवं विमुक्त जातियां आज तक स्थायी पहचान और आवास के लिए संघर्ष कर रही हैं।