पटना आंखों के सामने जल गया गरीब का अरमान रोते रह गए घरवाले आग ने सब को चला डाला। @pankaj91220 #pankaj912#20
नमस्कार!? प्रणाम!! आप देख रहे हैं खबर जंक्शन लाइव चैनल… आज सबनीमा पंचायत के वार्ड नंबर पांच में भीषण हादसा हुआ है!! कई गरीबों का आशियाना उनकी आंखों के सामने धू-धू कर जल उठा!! लोग चिल्लाते रहे, रोते रहे… मगर आग ने सब कुछ खाक कर दिया!? देखिए इस वीडियो में… कैसे चीख-चीख कर रो रहे हैं लोग…!! ग्रामीणों के मुताबिक, यह दर्दनाक घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई… पुलिस जांच में जुटी है, मगर जिनका घर जल चुका, उनका अब क्या होगा!? बहुत ही हृदयविदारक दृश्य है…!! ऐसे ही ताज़ा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ, सिर्फ खबर जंक्शन लाइव पर!!