हसनपुर: आदमपुर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की, वीडियो हुआ वायरल
अचानक शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। घर में रखा सारा सामान चलकर राख हो गया। किरनपाल ने बताया कि हम दोनों भाई हरिद्वार में काम करने चार दिन पहले गए हुए थे। मां ज्ञानवती पर अकेली रहती थी। ज्ञानवती पड़ोस में गितों में गई हुई थी। बिजली से अचानक आग लग गई । आग लगने से अफ़रा-तफ़री मच गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। 1 साल पूर्व शादी हुई थी शादी।