आज 14 अप्रैल को हुए MOU के तहत प्रदेश के 146 विकासखंडों के 10-10 ग्राम पंचायतों यानि 1460 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के लिए MOU हुआ । इन 1460 पंचायतों में 24 अप्रैल पंचायत दिवस से नगद भुगतान की सुविधा सहित अन्य डिजिटल सेवाएं शुरू होंगी। इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर के सेवा प्रदाता और सरपंचों के बीच MOU हुआ ।