गोरखपुर: वीडियो के चक्कर में पकड़ा गया डबल मर्डर का आरोपी, मां-बेटी की हत्या कर लूटे पैसे पर करता रहा डांस, भांजे ने बनाई वीडियो
गोरखपुर के शाहपुर इलाके में मां-बेटी की हत्या करने वाला BA का छात्र रजत वीडियो के चक्कर में पकड़ा गया। दरअसल, गहने और कैश के लिए उसने डबल मर्डर किए। फिर लूट का माल लेकर वह अपने घर लौटा। अपने कमरे में उसने लूटे गए 4.50 लाख रुपए चारों तरफ बिखेर दिए। फिर इन करेंसी नोट पर कूद-कूदकर खूब डांस किए।उसके नाबालिग भांजे ने डांस करते वक्त मोबाइल से वीडियो भी बनाया।