करगहर: सारोसेर में चोरों ने किसान के घर में की चोरी, 80 बोरी खाद एवं बीज के लिए रखे गेहूं ले कर हुए फरार
सारोशेर में चोरों ने एक किसान के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पीड़ित किसान के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. इस मामले में पीड़ित किसान वाल्मीकि सिंह का कहना है कि वह अपने बाहर के घर में खेती के लिए खाद एवं गेहूं रखे थे. जहां से चोरों ने पहले मुख्य दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया जब नहीं टूटा तो छत के सहारे दरवाजा को तोड़क