भभुआ: भेकास गांव में दीपावली पर्व पर शराब के नशे में एक व्यक्ति ने की मारपीट, पुलिस ने दो लोगों को थाने लाया
Bhabua, Kaimur | Oct 21, 2025 भेकास गांव में दीपावली पर्व पर नदी के पास दैतरा बाबा के यहां दीपक जलाने जा रहा युवक को एक शराब के नशे में व्यक्ति ने मारपीट कर दिया। यह घटना सोमवार की शाम लगभग 6 बजे की बताई जाती है। उसके बाद घर पहुंचा तेजू कुमार ने अपने परिजन से कहा। भेकास गांव निवासी केदार बिंद की पत्नी श्यामरथि देवी पूछने गई तो दूसरे पक्ष के जयप्रकाश बिंद ने महिला को गुरुदेल से मार दिया।