सिहोरा: सिहोरा के बुधारी गांव में ₹2 लाख की फर्जी सहायता देने पर पंचायत सचिव बर्खास्त
सिहोरा की बुधनी गांव की ग्राम सचिव पुरुषोत्तम यादव को जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गहलोत ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है ग्राम सचिव पर अपात्र व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ देने का आरोप था यह पूरा प्रकरण सामने आने के बाद सीओ ने शिकायत की जांच प्रतिवेदन पर स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन संतोष पूर्ण जवाब नहीं देने पर सीओ ने तत्काल फैसलादेते हुए कार्रवाई की है।