कोरबा: पटाखा दुकान परिसर के पास पटाखा फोड़ने से मना करने पर हुई मारपीट
Korba, Korba | Oct 21, 2025 कोरबा शहर के प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में अस्थाई फटाका दुकान लगाया गया है जहां जिले भर के खरीददार पटाखों की खरीदी करने आते हैं। स्टेडियम परिसर में एक व्यक्ति द्वारा दुकानों को सप्लाई की जाने वाले बिजली तार के पास ही पटाखा फोड़ा जा रहा था । पटाखे की चिंगारी से दुकानों के आग लगने की भी पूरी संभावना थी जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। फटाका फोड़ना से मन