रायपुर: प्रोफेसर कालोनी, कृषक नगर जोरा स्थित सूने मकान में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
Raipur, Raipur | Apr 13, 2025 गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजित यादव उर्फ करिया उर्फ कालू, रोषन यदु उर्फ तमस और हर्ष ध्रुव उर्फ बिट्टू हैं, जिन्हें थाना तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 अप्रैल को प्रोफेसर कालोनी कृषक नगर जोरा स्थित सूने मकान से चुराए गए सोने चांदी के जेवरात के जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।