अतर्रा: अतर्रा बर्सडा बुजुर्ग गांव में पानी की समस्या को लेकर शालिनी पटेल ने दी जानकारी
Atarra, Banda | Oct 12, 2025 पानी की समस्या को लेकर के बर्सडा गांव में जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश महिला अध्यक्ष शालिनी पटेल ने गांव में समस्या का जायजा लिया और बताया नल तो लगे हैं लेकिन सिर्फ शोपीस बने हुऎ हैं नालियां जाम है संमुचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं है।