बुढ़नपुर: अतरौलिया के गजेंद्रपट्टी अजगरा गांव में कूड़ा फेंकने को लेकर देवर, देवरानी और सास ने महिला पर किया हमला, मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ जिले के गजेंद्रपट्टी अजगरा गांव में कूड़ा फेंकने को लेकर देवर देवरानी पति सास ने महिला पर हमला कर दिया जिसे वह बुरी तरह घायल हो गई आज शनिवार को 5:00 बजे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है इस संबंध में पुलिस ने बताया की पीड़िता की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है जल्दी आवश्यक कार्वय सूचित की जाएगी।