नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चोरी गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार 🚔 #NoidaPolice #GautamBuddhNagarPolice #CrimeNews
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की बड़ी सफलता 🚓 थाना सेक्टर-113 पुलिस की सराहनीय कार्रवाई! चार पहिया वाहन चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह के 04 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए करीब 10 वाहनों के कटे हुए पार्ट्स (कुल कीमत लगभग ₹50 लाख), घटना में प्रयुक्त 2 कारें (सैंट्रो व वैगनआर), तथा लॉक तोड़ने के उपकरण बरामद हुए हैं। अपराध का तरीका: अभियुक्त रात्रि में पार्किंग, होटल व मुख्य मार्गों पर खड़ी गाड़ियों की रेकी कर खिड़की का लॉक तोड़कर वाहन चोरी करते थे। चोरी की गई कारों को काटकर पार्ट्स में बदल देते और कबाड़ियों को सस्ते दामों में बेच देते थे।