सिरौली गौसपुर: बढईन पूर्व सैदखानपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर महिला को पीटा, पुलिस से शिकायत पर दरियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
बढईन पुरवा सैदखानपुर गांव के निवासी तेज बहादुर की पत्नी विमला देवी ने बताया विपक्षी रामकुमार,अशोक खेत में काटने को लेकर विवाद हो गया भद्दी भद्दी गालियां देने लगे विरोध करने पर लाठी डंडा लात घूसो से पीटा महिला के शरीर में गंभीर चोटें आई पुलिस से शिकायत दरियाबाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आज दिन मंगलवार समय लगभग3:00 बजे थाना दरियाबाद पुलिस मामले की जांच मे जुटी