महोबा: जिला अस्पताल में करोड़ों की लागत से तैयार अत्याधुनिक फायर सेफ्टी सिस्टम, मरीजों ने राहत की सांस ली
Mahoba, Mahoba | Oct 29, 2025 करोड़ों की लागत से अत्याधुनिक फायर सेफ्टी सिस्टम स्थापित किया गया है। सीएमएस डॉ. सुरेश ने बताया कि शासन की पहल पर लगाए गए इस सिस्टम से मरीजों और तीमारदारों को राहत मिली है। अस्पताल के हर वार्ड में सेंसर और अलार्म लगे हैं जो आग लगते ही सक्रिय हो जाते हैं। सिस्टम का हैंडओवर पांच माह पहले हो चुका है और दो बार परीक्षण भी किया गया है।