कहरा: पूरब बाजार में जिला प्रशासन का बुलडोजर, ROB निर्माण के लिए सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई
Kahara, Saharsa | Sep 22, 2025 सहरसा के बंगाली बाजार में ओवरब्रिज का निमार्ण कार्य प्रारंभ हुआ है इसके लिए अतिक्रमित सरकारी जमीन को खाली करवाया जा रहा है। इसके पूर्व नापी करवाकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी किया गया था। कुछ दुकानदारों ने खूद नोटिस के आलोक में अतिक्रमित भूमि को खाली भी किया था। जहां खाली नही हुआ उसको लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।