बाढ़: विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र ग्रामीण एसपी पटना अपराजित लोहान के नेतृत्व में बाढ़ में निकाला गया फ्लैग मार्च
Barh, Patna | Nov 4, 2025 ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान के नेतृत्व में बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को लगभग शाम 7:30 बजे फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें कई घुड़सवार दस्ते भी थे। इस मौके पर अपराजित लोहान ने कहा कि बाढ़ और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न करने के लिए कृत संकल्पित हैं।