रेवाड़ी: डेंगू से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता ज़रूरी: डीसी अभिषेक मीणा
Rewari, Rewari | Jul 1, 2025 जिला रेवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जुलाई माह में डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूकता का विशेष अभियान शुरू किया गया है।डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि इस माह के दौरान लोगों को जागरूक किया जाएगा कि कहीं भी घर में या अपने कार्यालय, दुकान या फैक्ट्री में जलभराव नहीं होने दे। किसी पुराने टायर, पुरानी टंकी, गमले, कबाड़ आदि में पानी खड़ा हुआ है