राजपुर: सड़क और बुनियादी सुविधाओं के अभाव से नाराज़ ककरिया टोला के ग्रामीण करेंगे मतदान का बहिष्कार
Rajpur, Buxar | Oct 30, 2025 राजपुर प्रखंड की खरहना पंचायत के ककरियां टोला के ग्रामीणों ने आगामी चुनावों में मतदान से दूरी बनाने का फैसला किया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक उनकी समस्याएं दूर नहीं होंगी, वे वोट नहीं डालेंगे।लगभग 40 घरों की आबादी वाले इस टोले में सड़क और नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। मुख्य सड़क तक जाने के लिए लोगों को कीचड़ भरी पगडंडी से होकर जाना पड़ता है।