आजादी के दशको बाद भी नागौद एवं उंचेहरा मार्ग के मध्य पड़ने वाले गोवराव कला गाव के ग्रामीणो को पानी की समस्या से निजात नही मिली है।आज भी इस गाव के लोग साइकलो में डब्बे लाद पानी ढोने को मजबूर रहते है।जिस समस्या से परेशान ग्रमीणों ने ग्रामीणो ने स्थाई समाधान करवाने जिला पंचायत सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को गोवराव कला में शनिवार की शाम सौपा ज्ञापन।