कटकमदाग प्रखंड के पसई पंचायत अंतर्गत बानादाग एवं सलगावां पंचायत के नावाडीह स्थित पैक्स में सोमवार को एक बजे सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से अपील की कि वे बिचौलियों को धान न बेचें और सरकारी दर पर ही पैक्स के माध्यम से बिक्री करें। किसी भी समस्या की स्थिति में सीधे हमसे संपर्क करें।