घट्टिया: एडिशनल एसपी ने किया घट्टिया थाने का औचक निरीक्षण, सुरक्षा और अपराध पर लगाम लगाने के दिए निर्देश
Ghatiya, Ujjain | Sep 26, 2025 उज्जैन एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने पुलिस थाना घट्टिया का औचक निरीक्षण किया। पाराशर ने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर,कार्यालय,हवालात,माल खाना एवं अभिलेखों का गहन परीक्षण किया व थाना प्रभारी करण खोवाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान एडिशनल एसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि थाने में आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए और समय पर निराकरण किय