घड़साना: CMHO ने घडसाना के सरकारी अस्पताल के सामने कार्रवाई करते हुए 8 निजी लैबोरेट्री को किया सीज
श्रीगंगानगर के CMHO अजय सिंगला ने घडराना के सरकारी अस्पताल के सामने कार्रवाई करते हुए 8 निजी लैबोरेट्री को सीज किया। श्रीगंगानगर के सीएमएचओ ने शनिवार शाम को 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित की जा रही थी।सभी लैबोरेट्री मौके पर संचालकों को बुलाया गया तो मौके पर कोई भी संचालक नहीं पहुंचा।जिसके चलते सभी 8 लैबोरेट्री को सीज किया।